Lord Shri Ganesha is such a deity in Hinduism, whose worship has been going on before worshiping any deity and doing auspicious work. Worship of Ganapati is considered to remove all sorrows and save from big troubles. Dwijpriya Sankashti Chaturthi, the holy festival associated with such Devadhidev Ganapati Puja, will be celebrated on 09 February 2023. Let us tell you what measures to take on this day.
हिंदू धर्म में भगवान श्री गणेश एक ऐसे देवता हैं, जिनकी पूजा किसी देवी-देवता की साधना और शुभ कार्य करने से पहले की परंपरा चली आ रही है. गणपति की पूजा सभी दु:खों को दूर करके बड़े संकटों से बचाने वाली मानी गई है. ऐसे देवाधिदेव गणपति पूजा से जुड़ा पावन पर्व द्विजप्रिय संकष्टी चतुर्थी 09 फरवरी 2023 को मनाया जाएगा. चलिए आपको बताते हैं कि इस दिन क्या उपाय करें.
#DwijapriyaSankashtiChaturthi2023 #SankashtiChaturthiUpay